मथुरा में एक घंटे हुई तेज बारिश:नालियां चोक होने से सड़कों पर आया पानी, कई इलाकों में जलभराव
मथुरा में सोमवार दोपहर मौसम ने अचानक करवट ली। सुबह तक तेज धूप और उमस से बेहाल लोग जहां गर्मी से परेशान थे, वहीं दोपहर में अचानक काले बादल छा गए। देखते ही देखते तेज गर्जना के बीच झमाझम बारिश शुरू हो गई। बारिश से तापमान में गिरावट आई और लोगों ने गर्मी से राहत की सांस ली। शहर में करीब एक घंटे तक हुई तेज बारिश ने जगह-जगह जलभराव की स्थिति बना दी। गलियों और सड़कों पर पानी भरने से लोगों को आवाजाही में दिक्कतों का सामना करना पड़ा। कई लोग बारिश से बचने के लिए दुकानों की छतों और छज्जों के नीचे खड़े नजर आए। वहीं, कुछ लोग छाता और पॉलिथीन का सहारा लेकर भीगने से बचते हुए अपने गंतव्य तक जाते दिखाई दिए। बारिश ने जहां आम लोगों को तपिश से राहत दी, वहीं किसानों की चिंता और बढ़ा दी है। वर्तमान समय में धान की कटाई और बाजार की फसल की तुड़ाई तेजी से चल रही है। ऐसे में अचानक हुई भारी बारिश खेतों में खड़ी फसलों को नुकसान पहुंचा सकती है। किसानों का कहना है कि धान की फसल अब कटाई योग्य अवस्था में है, यदि पानी खेतों में भर गया तो काफी नुकसान हो सकता है। आज शरद पूर्णिमा होने के चलते बदलते मौसम ने सर्दी का अहसास भी दिला दिया है। मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में हल्की बारिश की संभावना बनी हुई है। कुल मिलाकर, झमाझम बारिश ने जहां लोगों को गर्मी से बड़ी राहत दी है, वहीं किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें खींच दी हैं।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/Ib4faKX
Leave a Reply