मथुरा में 41%अभ्यर्थी पीसीएस परीक्षा में हुए शामिल:10,896 अभ्यर्थियों ने कराया था पंजीकरण, 25 केंद्रों पर दो शिफ्ट में हुए एग्जाम
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित राज्य प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा (यूपीपीसीएस 2025) रविवार को मथुरा जिले में शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। जनपद में कुल 25 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे, जहां दो पालियों में यह परीक्षा आयोजित की गई। जिला प्रशासन ने परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की गड़बड़ी को रोकने के लिए कड़े सुरक्षा इंतजाम किए थे। प्रत्येक केंद्र पर सेक्टर मजिस्ट्रेट और स्टैटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई थी, साथ ही पर्याप्त पुलिस बल भी मुस्तैद रहा। प्रशासनिक अधिकारियों ने लगातार केंद्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, मथुरा जनपद में इस परीक्षा के लिए 10,896 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया था। हालांकि, केवल लगभग 41 प्रतिशत परीक्षार्थी ही परीक्षा में सम्मिलित हुए। शेष अभ्यर्थियों की अनुपस्थिति चर्चा का विषय बनी रही।सुरक्षा और व्यवस्थाओं के दृष्टिकोण से परीक्षा पूरी तरह शांतिपूर्ण एवं व्यवस्थित रही। किसी भी परीक्षा केंद्र से नकल, हंगामा या अनुशासनहीनता की कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई। जिला प्रशासन ने परीक्षा के सफल आयोजन में सहयोग देने वाले सभी अधिकारियों और कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/czyEvJt
Leave a Reply