मऊ रोजगार मेला : 350 युवाओं को मिला जॉब:एमआरएफ-रेमसंस-ओटर इंडिया ने किया चयन, 23 हजार तक मिली सैलरी
राजकीय औद्योगिक शिक्षण संस्थान, मऊ में शुक्रवार को आयोजित रोजगार मेले में युवाओं का उत्साह देखने लायक था। तीन नामी कंपनियों – एमआरएफ लिमिटेड (चेन्नई), रेमसंस इंडस्ट्री लिमिटेड (गुड़गांव) और ओटर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (पुणे) ने हिस्सा लिया और 350 युवाओं का चयन किया। युवाओं को 15 हजार से लेकर 23 हजार रुपए सैलेरी मिलेगी। एमआरएफ लिमिटेड ने अप्रेंटिस पदों के लिए युवाओं का चयन किया। चुने गए अभ्यर्थियों को हर महीने 15,000 रुपये मानदेय मिलेगा। खास बात यह रही कि कंपनी ने ऑनलाइन इंटरव्यू अपनाया, जिससे युवाओं को आधुनिक चयन प्रक्रिया का अनुभव मिला। रेमसंस इंडस्ट्री में 20 हजार की सैलेरी गुड़गांव की रेमसंस इंडस्ट्री लिमिटेड ने तकनीकी पदों के लिए इंटरव्यू लिया। इस कंपनी में चयनित युवाओं को 20,000 रुपए सैलेरी मिलेगा। ऑफलाइन इंटरव्यू के दौरान युवाओं ने अपनी तकनीकी दक्षता का प्रदर्शन किया। ओटर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, पुणे ने भी रोजगार मेले में युवाओं का चयन किया। कंपनी ने 23,000 रुपये वेतन पर नियुक्तियां दीं। प्रतिनिधियों ने ऑफलाइन इंटरव्यू के जरिये उम्मीदवारों की क्षमताओं का आकलन किया। युवाओं ने कहा- करियर के लिए सुनहरा अवसर कुल 350 पदों पर चयन के बाद छात्रों ने खुशी जताई। उनका कहना था कि रोजगार मेले से न केवल नौकरी के मौके मिले, बल्कि उद्योग जगत की चुनौतियों और कार्यप्रणाली को समझने का भी अवसर मिला। पूरे मेले में कुल 350 रिक्तियों के लिए अभ्यर्थियों का चयन किया गया। युवाओं ने इस अवसर को महत्वपूर्ण माना और उत्साहपूर्वक इसमें भाग लिया। रोजगार मेले में छात्रों को न केवल नौकरी के अवसर मिले, बल्कि उन्हें उद्योग जगत की नई चुनौतियों और कार्यप्रणाली के बारे में भी जानकारी प्राप्त हुई।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/VwCjBiY
Leave a Reply