मऊ में मिशन शक्ति 5.0 का आयोजन:महिलाओं को सुरक्षा और स्वावलंबन योजनाओं की जानकारी दी
नवरात्रि के पहले दिन मऊ के डी.सी.एस.के.पी.जी. कॉलेज में मिशन शक्ति 5.0 कार्यक्रम का आयोजन किया गया। महिला कल्याण विभाग और पुलिस विभाग की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य नारी सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन को बढ़ावा देना था। हब फॉर इम्पावरमेंट ऑफ वूमेन और वन स्टाफ सेंटर की टीम ने महिलाओं को महत्वपूर्ण जानकारी दी। टीम ने बताया कि मिशन शक्ति हिंसा प्रभावित और संकटग्रस्त महिलाओं को तत्काल सहायता प्रदान करता है। महिलाओं को विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी गई। इनमें महिला हेल्पलाइन 181 और वूमेन पावर लाइन 1090 शामिल हैं। 2 तस्वीरें देखिए… कार्यक्रम में कन्या सुमंगला योजना, बाल सेवा योजना, निराश्रित विधवा पेंशन योजना और सखी वन स्टॉप सेंटर जैसी योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। पात्र लाभार्थियों को इन योजनाओं से जोड़ा गया। कार्यक्रम में विद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर सर्वेश पांडेय, स्टाफ सदस्य और छात्र-छात्राएं मौजूद थे। हब फॉर इम्पावरमेंट से डिस्ट्रिक्ट मिशन कॉर्डिनेटर श्रीमती अर्चना राय, मनोवैज्ञानिक परामर्शदाता श्रीमती मीरा यादव, जेंडर स्पेशलिस्ट श्रीमती तृप्ति राय और श्रीमती राखी राय, एमटीएस शाहबाज अली तथा पुलिस विभाग की टीम भी उपस्थित रही।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply