मऊ में दुर्गा पूजा पर पुलिस अलर्ट:एसपी इलामारन खुद उतरे सड़क पर, आरएफ संग किया रूट मार्च
दुर्गा पूजा और दशहरा को लेकर मऊ पुलिस पूरी तरह एक्टिव मोड में है। संवेदनशील जनपद होने के चलते सुरक्षा चाक-चौबंद करने के लिए सुबह, दोपहर और शाम तीनों वक्त पुलिस रूट मार्च कर रही है। सिविल पुलिस के साथ-साथ आरएफ के जवान भी तैनात किए गए हैं। शुक्रवार की देर शाम पुलिस अधीक्षक इलामारन खुद फोर्स और आरएफ के जवानों के साथ सड़कों पर उतरे। उन्होंने आजमगढ़ मोड़ से मुंशीपुरा ओवरब्रिज, रेलवे मैदान होते हुए रोडवेज तक रूट मार्च किया। इस दौरान उन्होंने कहा –”त्योहार पर किसी भी तरह की गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सोशल मीडिया पर विशेष नजर रखी जा रही है, कोई भी गलत हरकत करेगा तो सख्त कार्रवाई होगी।” पंडालों और बाजारों का भी लिया जायजा एसपी ने बताया कि दशहरा और नवरात्रि को देखते हुए लगातार तैयारियां हो रही हैं। उन्होंने कोतवाली क्षेत्र से फुट पेट्रोलिंग की और रास्ते में नवरात्रि पंडालों का निरीक्षण किया। पुलिस टीम ने लोगों और व्यापारियों से बातचीत कर उनकी सुरक्षा से जुड़ी जरूरतों का जायजा लिया। 500 मूर्तियों की स्थापना, सुरक्षा में कोई कमी नहीं जिले में इस बार करीब 500 दुर्गा मूर्तियां स्थापित होंगी। पुलिस प्रशासन ने सभी जगह सुरक्षा इंतजामों को लेकर रणनीति बनाई है। रूट मार्च और पेट्रोलिंग से लोगों में सुरक्षा का भरोसा और पुलिस की सख्ती का संदेश दिया गया।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/RiEjW4k
Leave a Reply