मऊ में दिव्यांगों को कृत्रिम उपकरण बांटे:32 ट्राई साइकिल, 22 बैसाखी, 10 व्हीलचेयर और किट बांटे गए
मऊ जिले के कलेक्ट्रेट परिसर में दिव्यांगजनों को विभिन्न प्रकार के कृत्रिम उपकरण वितरित किए गए। इस कार्यक्रम में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के एमएलसी बिच्छेलाल राजभर और भाजपा जिलाध्यक्ष रामाश्रय मौर्य मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। भाजपा जिलाध्यक्ष रामाश्रय मौर्य ने बताया कि यह वितरण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में मनाए जा रहे ‘सेवा पखवाड़ा’ का हिस्सा है। 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक विभिन्न सेवा कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, जिसके तहत आज दिव्यांगों को उपकरण दिए गए। एमएलसी बिच्छेलाल राजभर ने जानकारी दी कि उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में दिव्यांगजनों को ऐसे उपकरण वितरित किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि यह केंद्र और राज्य सरकार की ओर से दिव्यांगों को सहायता प्रदान करने की पहल का हिस्सा है। जिला दिव्यांगजन अधिकारी रश्मि मिश्रा ने भी प्रधानमंत्री के जन्मदिन के अवसर पर इन कार्यक्रमों के आयोजन की पुष्टि की। वितरित किए गए उपकरणों में 32 ट्राई साइकिल, 22 बैसाखी, 10 व्हीलचेयर, 26 एमआर किट, 2 स्मार्ट केन और 2 कान की मशीन शामिल थीं। कुल मिलाकर, कार्यक्रम में 136 कृत्रिम उपकरण दिव्यांगजनों को प्रदान किए गए।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/1fGj6mU
Leave a Reply