मंदी की मार के बीच 13 अक्टूबर से ऑटम फेयर:मुरादाबाद की हैंडीक्राफ्ट इंडस्ट्री को दिल्ली फेयर से बड़ी उम्मीदें; 1000 से अधिक निर्यातक लगा रहे स्टॉल

अमेरिकी टैरिफ की मार झेल रही मुरादाबाद की हैंडीक्राफ्ट इंडस्ट्री को ऑटम फैयर से बड़ी उम्मीदें हैं। 13 अक्टूबर से ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट में IHGF दिल्ली फेयर शुरू होने जा रहा है। इसमें करीब 120 देशों के बायर्स के जुटने की उम्मीद है। मुरादाबाद के 1000 से अधिक हस्तशिल्प निर्यातक इस फेयर में अपना स्टॉल लगाने जा रहे हैं।
EPCH (एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल फॉर हैंडीक्राफ्ट) की ओर से निर्यातकों को फेयर ग्राउंड में स्टॉल का आवंटन कर दिया गया है। जिसके बाद निर्यातकों ने वहां अपने उत्पादों के सैंपल सजाने के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। EPCH की ओर से साल में दो बार ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट में IHGF दिल्ली फेयर का आयोजन किया जाता है। इस फेयर का पूरा नाम इंडियन हैंडीक्राफ्ट एंड गिफ्ट फेयर है। जिसे हिंदी में भारतीय हस्तशिल्प एवं उपहार मेले के नाम से भी जाना जाता है। निर्यातकों को इस फेयर से बड़ी उम्मीदें रहती हैं। पहले देखिए फेयर की ये पुरानी तस्वीरें मुरादाबाद हैंडीक्राफ्ट एक्सपोर्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष नवेदुर्रहमान कहते हैं इस बार दिल्ली फेयर से बड़ी उम्मीदें हैं। अभी तक की जानकारी से ये पता चला है कि दिल्ली-एनसीआर के ज्यादातर होटल्स विदेशी बायर्स के लिए बुक हो चुके हैं। उम्मीद है कि इस बार फेयर में अच्छी तादाद में बायर्स आएंगे और निर्यातकों को अच्छे ऑर्डर मिलेंगे। सीनियर एक्सपोर्टर और ईपीसीएच के चेयरमैन रह चुके सतपाल पुगला कहते हैं, निर्यातकों को इस फेयर से बड़ी आस है। लेकिन हम अभी कुछ कह नहीं सकते। हमने तैयारियां की हैं। लेकिन बाकी के हालात फेयर के पहले और दूसरे दिन से ही साफ होंगे। बायर्स का आना और कारोबारी पूछताछ होना इसके बाद ऑर्डर फाइनल होना। ये सब प्रोसेस पूरा होने के बाद ही फेयर की कामयाबी के बारे में सटीक तौर पर कुछ कहा जा सकता है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/aDNIbBu