मंदिर बंटवारे को लेकर तांत्रिक भाइयों में मारपीट:बिंदकी में झाड़-फूंक कराने आई युवती की पिटाई, 2 घंटे तक चला हंगामा

फतेहपुर के बिंदकी तहसील के जाफरगंज थाना क्षेत्र में रेवरी स्थित दुर्गा मंदिर विवाद का केंद्र बन गया है। मंदिर के बंटवारे को लेकर दो सगे तांत्रिक भाइयों में विवाद हुआ। इस दौरान झाड़-फूंक के लिए आई एक युवती के साथ मारपीट की गई। रेवरी गांव के मुरलीधर निषाद का बड़ा बेटा बिनोद पिछले 8 वर्षों से गांव से 300 मीटर दूर स्थित दुर्गा मंदिर में तंत्र-मंत्र साधना करता है। यहां अमावस्या, पूर्णिमा और नवरात्रि पर बैठकी होती है। इसमें बड़ी संख्या में महिलाएं और पुरुष आते हैं। खोटिला गांव निवासी मुन्ना की 18 वर्षीय पुत्री अनीता इलाज के लिए मंदिर आई थी। इसी दौरान बिनोद का छोटा भाई दिलीप वहां पहुंचा और युवती से मारपीट करने लगा। भीड़ ने इसका विरोध किया। करीब दो घंटे तक दोनों पक्षों में नोकझोंक होती रही। घटना के बाद लगभग 50 लोग थाने पहुंचे और कार्रवाई की मांग की। दूसरे पक्ष ने भी पुलिस को शिकायत दी है। थाना प्रभारी धनंजय सरोज के अनुसार मामला भाइयों के बीच मंदिर बंटवारे का है। दोनों पक्षों की शिकायत पर जांच की जा रही है।

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर