मंडी में नशीले पदार्थ समेत 5 युवक अरेस्ट:चरस और हेरोइन बरामद, यूपी, हरियाणा और बिहार के रहने वाले
हिमाचल प्रदेश में मंडी पुलिस ने नशीले पदार्थों के खिलाफ अभियान में दो अलग-अलग मामलों में सफलता हासिल की है। एसपी साक्षी वर्मा के अनुसार, सुंदरनगर पुलिस ने गश्त के दौरान एक गाड़ी (UP16 AX 2143) से 1 किलो 174 ग्राम चरस बरामद की। गाड़ी में सवार उत्तर प्रदेश के दिव्यांश, हरियाणा के नकुल मित्तल, शिमला के अरनब चौहान, कुल्लू के सक्षम भारती और बिहार के रोहित कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया। सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा। पुलिस चरस की खेप के स्रोत और गंतव्य की जांच कर रही है। हेरोइन समेत 2 युवक काबू दूसरे मामले में पधर पुलिस ने एक गाड़ी (HP 73-5005) से 8 ग्राम हेरोइन बरामद की। पधर तहसील के दो स्थानीय युवक सुदाम हुसैन और विजय कुमार को गिरफ्तार किया गया। न्यायालय ने दोनों आरोपियों की 2 दिन की पुलिस रिमांड मंजूर की है। पुलिस ने दोनों मामलों में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply