भारतीय रेलवे का ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान:प्रयागराज मंडल के स्टेशनों और कार्यालय में की गई सफाई, जनता को किया जागरूक

भारतीय रेलवे द्वारा राष्ट्रव्यापी ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान के तहत 30 सितंबर 2025 को प्रयागराज मंडल के प्रमुख स्टेशनों और परिसरों में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया। इसमें प्रयागराज जंक्शन, प्रयागराज छिवकी, नैनी, कानपुर सेंट्रल, टूंडला, अलीगढ़ जंक्शन, मिर्जापुर, मानिकपुर, फतेहपुर, फिरोजाबाद, शिकोहाबाद और इटावा जैसे स्टेशन शामिल थे। इस अभियान के दौरान कार्यालयों, संस्थागत भवनों, रेलवे स्कूलों, स्टेशनों, ट्रेनों, रेलवे ट्रैक और जल निकायों की गहन सफाई की गई। स्वच्छता के महत्व के प्रति आमजन को जागरूक करने के लिए नुक्कड़ नाटक, कार्यशालाएं और प्रचार-प्रसार कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। श्रमदान, वृक्षारोपण, कूड़ेदान का प्रयोग और प्लास्टिक उपयोग कम करने हेतु विशेष उपाय किए गए। रेलवे कॉलोनियों और परिसर में साफ-सफाई तथा जल संसाधनों के संरक्षण के लिए निवासियों को भी सक्रिय भागीदारी हेतु प्रेरित किया गया। भारतीय रेलवे ने बताया कि यह अभियान 17 सितंबर से 2 अक्टूबर 2025 तक पूरे देश में आयोजित किया जा रहा है। प्रयागराज मंडल में अभियान के तहत स्टेशनों, गाड़ियों, रेलवे कॉलोनियों और रेलवे परिसरों में लगातार विभिन्न गतिविधियां संचालित की जा रही हैं। इसके अंतर्गत स्वच्छता शपथ, प्लास्टिक की कटिंग और बोतल क्रशिंग मशीनों की जांच जैसी गतिविधियों पर विशेष जोर दिया गया। अभियान का मुख्य उद्देश्य नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना, जल स्रोतों को साफ-सुथरा बनाए रखना और ठोस अपशिष्ट प्रबंधन को बढ़ावा देना है। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि सार्वजनिक स्थानों की सफाई, जल निकायों से कचरा हटाना और जल संचयन को प्रोत्साहित करना अभियान की प्राथमिकता है। इस पहल से न केवल रेलवे परिसरों में साफ-सफाई बनी रहेगी, बल्कि आम जनता को भी स्वच्छता का महत्व समझाया जाएगा। रेलवे प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे इस अभियान में सक्रिय रूप से सहयोग करें और स्वच्छता को अपने जीवन का अभिन्न अंग बनाएं।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/uFs3kDC