‘भारत में नेपाल से ज्यादा जनता में आक्रोश’:बरेली में तौकीर रजा बोले- नबी की शान में गुस्ताखी पर सड़कों पर उतरेंगे मुसलमान

“शाहजहांपुर में पैगंबर साहब की शान में गुस्ताखी हुई। मुसलमानों पर हमलों पर न तो सरकार ने कोई सख्ती दिखाई और न ही सुप्रीम कोर्ट ने नोटिस लिया। यह सब हिन्दुत्ववादी संगठनों की साजिश है। जो देश में माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे हैं। अगर मुसलमानों के साथ हो रहे अन्याय नहीं रुके तो मुसलमान सड़कों पर उतरने को मजबूर होंगे। हमारी खामोशी को हमारी कमजोरी या बुजदिली न समझा जाए। जिस दिन मुसलमान हमारे नियंत्रण से बाहर हो गए, हालात गंभीर हो जाएंगे। हम भारत को श्रीलंका और नेपाल नहीं बनने देंगे। लेकिन नेपाल से ज्यादा आक्रोश भारत की जनता में सरकार के प्रति है, जिस दिन लोग सड़कों पर आ गए सरकार संभाल नहीं पाएगी।” ये बातें बरेली में आईएमसी के अध्यक्ष तौकीर रजा ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कही। चुनाव आयोग सरकार के दबाव में काम कर रही तौकीर रजा ने कहा- राहुल गांधी वोट चोरी का मुद्दा उठा रहे हैं। यह केवल एक राज्य तक सीमित नहीं है, बल्कि ये पूरे देश का मुद्दा है। चुनाव आयोग सरकार के दबाव में काम कर रही है। NRC को बाइपास तरीके से लागू करने की कोशिश की जा रही है। मोदी हमारे भी प्रधानमंत्री हैं, लेकिन वे सिर्फ सनातन धर्म के प्रधानमंत्री बने हुए हैं। हम नमक हलाल हैं। हमने कभी बीजेपी का नमक नहीं खाया। हम अपने देश का नमक खाते हैं और हमेशा वफादार रहेंगे। मुसलमान सड़कों पर आए तो सरकार को झुकना पड़ेगा मौलाना ने कहा- भारत के मुसलमानों की संख्या श्रीलंका, बांग्लादेश और नेपाल की कुल आबादी से भी ज्यादा है। अगर मुसलमान सड़कों पर आ गए तो सरकार को झुकना पड़ेगा। लेकिन हम अपने देश से प्यार करते हैं, इसलिए अब तक हमने किसी तरह की हिंसक प्रतिक्रिया नहीं दी। देश में दोहरा कानून चल रहा है तौकीर रजा ने आगरा और बरेली में धर्मांतरण पर कहा- पुलिस और सरकार एकतरफा कार्रवाई कर रही है। जब मुसलमानों पर मामला आता है तो तुरंत केस दर्ज होते हैं, लेकिन जब हिंदू संगठन धर्मांतरण कराते हैं, तब कोई कार्रवाई नहीं होती। यह दोहरा कानून और दोहरा न्याय है। जो साबित करता है कि भारत में कानून नाम की कोई चीज नहीं बची। हम सरकार से नौकरी नहीं मांगते, न किसी राजनीतिक दल से मदद चाहते हैं। बस इतना चाहते हैं कि हमें अपने धर्म पर अमल करने की आजादी मिले। हमारे बुजुर्गों, कुरान और पैगंबर साहब का अपमान अब किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। एक हफ्ते में कार्रवाई नहीं हुई तो सड़कों पर उतरेंगे मौलाना ने कहा- देश में कुछ संगठन और नेता नफरत फैलाने का काम कर रहे हैं। अगर जिला प्रशासन और सरकार ने एक हफ्ते के अंदर उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं की तो हम लोग सड़कों पर उतरेंगे। हमने अब तक सिर्फ इसलिए चुप्पी साधी, क्योंकि हमें अपने देश से मोहब्बत है। हम दंगा-फसाद या अफरातफरी नहीं चाहते। लेकिन अगर हालात ऐसे ही रहे तो हम विरोध करेंगे और इसकी जिम्मेदारी हमारी नहीं, सरकार की होगी। महिलाओं का सम्मान इस्लाम में सबसे ज्यादा जगद्गुरु रामभद्राचार्य के मिनी पाकिस्तान वाले बयान पर तौकीर रजा ने कहा- मैं उनके लिए क्या कहूं। उन्हें तो कुछ दिखता ही नहीं है। उन्होंने जो सपने में देखा वही बोल रहे हैं। हमारे यहां ढोल-गंवार-शूद्र-नारी जैसी कोई कहावत नहीं है। अनिरुद्धाचार्य ने भी महिलाओं के लिए कुछ भी गलत नहीं कहा। इस्लाम में महिलाओं को बराबर का दर्जा दिया गया है। पैगंबर साहब ने बेटियों की इज्जत करने और उन्हें पालने वालों को जन्नत का हकदार बताया है। ये खबर भी पढ़ें… यूपी पुलिस को चैलेंज करने वाला रोहित गोदारा कौन?:दिशा पाटनी के घर फायरिंग कराई, मैकेनिक से बना फिरौती किंग बरेली में एक्ट्रेस दिशा पाटनी के घर फायरिंग करने वाले गैंगस्टर रोहित गोदारा गैंग के दो शूटर एनकाउंटर में मारे गए। इसके बाद रोहित गोदारा बौखला गया है। पढ़िए पूरी खबर

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर