भाजपा प्रवक्ता बोले- सपा शासन प्रदेश का सबसे काला काल:संभल में कहा- हिंदू-मुस्लिम और जातिवाद से जनता ने पाई मुक्ति, रामलीला में हुए शामिल
संभल में 15 दिवसीय श्रीरामलीला मंचन का रविवार रात राजगद्दी तिलक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ समापन हो गया। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश भाजपा के प्रवक्ता अवनीश त्यागी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। रामलीला कमेटी के अध्यक्ष ने आयोजन में समाज और प्रशासन के सहयोग पर प्रसन्नता व्यक्त की। श्रीरामलीला कमेटी और श्रीनगर हिंदूसभा ने समापन कार्यक्रम में सहयोगियों को प्रशस्ति पत्र और शील्ड प्रदान की। श्रीराम बारात, दशहरा मेला, भारत मिलन और समापन कार्यक्रम में प्रस्तुति देने वाले बच्चों को भी सम्मानित किया गया। कलाकारों ने ‘नाचे भोला नाचे बाबा’, ‘राम आएंगे’, ‘घर में पधारो’ जैसे भजनों पर अपनी प्रस्तुतियां दीं। इस 15 दिवसीय मंचन का आयोजन बिहार के दरभंगा-समस्तीपुर की आदर्श श्रीरामलीला मंडली द्वारा किया गया था। भाजपा प्रवक्ता अवनीश त्यागी ने श्रीरामलीला को दिव्य और भव्य बताया। उन्होंने कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की लीलाओं का मंचन समाज को बनाता है, समरसता लाता है और उसे व्यवस्थित करने का काम करता है। त्यागी ने भगवान श्रीराम की लीलाओं को अनुकरणीय बताते हुए समाज में इनके अधिक प्रचार-प्रसार की आवश्यकता पर जोर दिया। पंचायत चुनाव पर बोलते हुए त्यागी ने कहा कि भाजपा का कार्यकर्ता बूथ स्तर पर सक्रिय है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं के बल पर पार्टी पंचायत चुनाव में अच्छी जीत हासिल करेगी। त्यागी ने यह भी दावा किया कि 2027 में भी उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बनेगी। समाजवादी पार्टी (सपा) द्वारा भाजपा पर चुनाव को हिंदू-मुस्लिम रंग देने के आरोप पर त्यागी ने पलटवार किया। उन्होंने कहा कि हिंदू-मुस्लिम और जातिवाद की राजनीति सपा करती है, क्योंकि उनके पास गिनाने के लिए कोई उपलब्धि या विकास व सुशासन की योजना नहीं है। त्यागी ने सपा के 2012 से 2017 तक के कार्यकाल को प्रदेश का “सबसे काला काल” बताया। उन्होंने कहा कि जनता उनसे मुक्ति चाहती थी और उन्हें ऐसी मुक्ति मिली है कि अब उनका लौटना मुश्किल है। त्यागी के अनुसार, सपा केवल मुंगेरीलाल के सपने देख सकती है, जबकि भारतीय जनता पार्टी जनता के दिलों में बस गई है। समापन कार्यक्रम में नगर हिंदू सभा अध्यक्ष कमलकांत तिवारी, श्रीरामलीला कमेटी अध्यक्ष अनंत अग्रवाल, सहप्रबंधक अनुराग गुप्ता अन्नू, अभिनंदन शर्मा, राहुल शर्मा, संजय सांख्यधर, दीपक गुप्ता, उमेश चंद शर्मा एड., दिलीप गुप्ता, पिंकू त्यागी, शोभित गुप्ता, संतोष गुप्ता, अरविंद गुप्ता, वैभव गुप्ता, अजय कुमार शर्मा आदि लोग मौजूद रहें।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/G3WKvjJ
Leave a Reply