भाजपा नेता पर महिला का गंभीर आरोप:पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष के पति पर दुष्कर्म का मुकदमा, 17 लाख की धोखाधड़ी का भी आरोप
संतकबीरनगर में एक महिला की शिकायत पर कोर्ट के आदेश से भाजपा नेता और पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष के पति अरुण कुमार के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज किया गया है। कोतवाली खलीलाबाद में दर्ज मामले में पीड़िता ने आरोप लगाया है कि आरोपी 2007 से उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बना रहा था। पीड़िता के मुताबिक, उसके पति देवरिया में आरोपी की इंडेन गैस एजेंसी पर बुकिंग इंचार्ज के रूप में काम करते थे। इसी दौरान अरुण कुमार ने उससे नजदीकियां बढ़ाईं और धमकी देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। कोतवाली खलीलाबाद के प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार पांडेय के अनुसार, महिला ने यह भी आरोप लगाया है कि 2016 में चुनाव लड़ने के लिए अरुण कुमार ने उससे पैसे मांगे। महिला ने अपने पति के माध्यम से उनके चार रिश्तेदारों के खातों में 8 लाख रुपये और 5 लाख रुपये नकद दिए। आरोपी ने पैसे लौटाने का वादा किया था। बाद में उन्होंने खलीलाबाद में अपनी जमीन देने की बात कहकर 4 लाख रुपये और ले लिए। इस तरह कुल 17 लाख रुपये की धोखाधड़ी का भी आरोप है।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply