भाजपा ने शिक्षक-स्नातक MLC चुनाव की तैयारी को लेकर बैठक:कुशीनगर में पार्टी का लक्ष्य विगत चुनावों की तरह ऐतिहासिक सफलता प्राप्त करना

कुशीनगर में भाजपा ने अगले वर्ष होने वाले शिक्षक और स्नातक विधान परिषद सदस्य निर्वाचन की तैयारी शुरू कर दी है। पार्टी ने कुशीनगर में हुई एक बैठक में इन चुनावों को पूरी ताकत से लड़ने का निर्णय लिया है। इसमें मतदाता बनाने पर विशेष जोर दिया जा रहा है। पूर्व जिलाध्यक्ष और शिक्षक एमएलसी चुनाव के क्षेत्रीय संयोजक डॉ. प्रेमचंद मिश्र ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि पार्टी का लक्ष्य विगत चुनावों की तरह इस बार भी ऐतिहासिक सफलता प्राप्त करना है। उन्होंने बताया कि इसके लिए प्रत्येक कार्यकर्ता को उसकी योग्यता और क्षमता के अनुसार जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। डॉ. मिश्र ने विचार परिवार के लोगों के साथ मिलकर अभियान को आगे बढ़ाने पर जोर दिया। डॉ. प्रेमचंद मिश्र ने स्पष्ट किया कि शिक्षक और स्नातक निर्वाचन में सबसे महत्वपूर्ण कार्य मतदाता सूची तैयार करना है। इसके लिए महाविद्यालयों, विद्यालयों और घर-घर संपर्क की रणनीति बनाकर मतदाता बनाने का काम तेजी से किया जाएगा। जिलाध्यक्ष दुर्गेश राय ने बताया कि पार्टी के निर्देशानुसार शिक्षक एमएलसी चुनाव के लिए सभी जिला, विधानसभा और मतदान केंद्र संयोजकों की जिम्मेदारी तय कर ली गई है। पदाधिकारी विद्यालयों में संपर्क कर मतदाता बनाने का कार्य कर रहे हैं। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में पार्टी की जनकल्याणकारी नीतियों तथा कार्यकर्ताओं के परिश्रम से कुशीनगर में ऐतिहासिक सफलता मिलेगी। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष विजय कुमार शुक्ल, जिला मंत्री विवेकानंद शुक्ल, बाबू नंदन सिंह, जिला मीडिया प्रभारी विश्वरंजन कुमार आनंद, आईटी विभाग जिला संयोजक नमो नारायण मौर्य, शिक्षक एमएलसी चुनाव के जिला सह संयोजक शैलेंद्र सिंह, विधानसभा संयोजक पशुपति जायसवाल, धनंजय तिवारी, रामक्यास सिंह, राणा प्रताप मिश्र और कन्हैया शर्मा सहित कई अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/OWciMIl