भाजपा ने भगत सिंह की जयंती मनाई:किसान मोर्चा ने प्रतिमा पर दी श्रद्धांजलि, जीवन को साहस का प्रतीक बताया

देवरिया में महान क्रांतिकारी शहीद भगत सिंह की जयंती मनाई गई। भाजपा किसान मोर्चा नगर मंडल ने न्यू कॉलोनी स्थित भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष पवन कुमार मिश्र ने भगत सिंह के जीवन को साहस और बलिदान का प्रतीक बताया। उन्होंने कहा कि किसान परिवार में जन्मे भगत सिंह ने कम उम्र में ही स्वतंत्रता संग्राम में सक्रिय भूमिका निभाई और युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत बने। मिश्र ने ‘इंकलाब जिंदाबाद’ का नारा देने वाले भगत सिंह के देश की आजादी के लिए दिए गए सर्वोच्च बलिदान को याद किया। किसान मोर्चा के वरिष्ठ नेता अंबिकेश पांडेय ने बताया कि भगत सिंह ने मात्र बारह वर्ष की आयु में देश को आजाद कराने का संकल्प लिया था। उन्होंने युवाओं को स्वतंत्रता आंदोलन से जोड़कर राष्ट्रप्रेम की भावना जगाई। पांडेय ने कहा कि उनका त्याग और समर्पण देशभक्तों के लिए हमेशा प्रेरणा का स्रोत रहेगा। वक्ताओं ने युवाओं से भगत सिंह के विचारों को अपनाने और राष्ट्र निर्माण में योगदान देने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि भगत सिंह का जीवन दर्शाता है कि सच्चे देशभक्त केवल अपने लिए नहीं, बल्कि पूरे समाज और राष्ट्र के लिए जीते हैं। श्रद्धांजलि कार्यक्रम में सूरज पटेल, अरुण मिश्र, प्रभुनाथ पांडेय, विजेंद्र चौहान, वीरेंद्र पाठक, गुलाब यादव, राहुल मिश्रा, चंदू यादव, सन्देश शर्मा, सूरज और राजन सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/FDbWGhs