भाजपा की आपसी गुटबाजी पर बोले मंत्री अनिल राजभर:आपस में बैठकर करेंगे इसका समाधान, मंत्री के कार्यक्रम और कोतवाली में दो गुटों के बीच हुई थी जमकर मारपीट

आजमगढ़ दौरे पर पहुंचे प्रदेश सरकार के मंत्री अनिल राजभर के कार्यक्रम में भाजपा के दो गुटों के बीच हुई मारपीट को लेकर सरकार के मंत्री अनिल राजभर का कहना है कि इसे आपस में बैठकर इसका समाधान कराया जाएगा। भाजपा कार्यालय से जिले के नेहरू हाल में आयोजित सम्मेलन में पहुंचे मंत्री अनिल राजभर के काफिले में गाड़ियों के आगे पीछे करने के साथ-साथ स्वागत को लेकर भाजपा के दो गुटों के बीच जमकर मारपीट भी हुई। इस मारपीट के बाद दोनों पक्ष कोतवाली आए कोतवाली में भी दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई जिसका वीडियो भी सामने आया है। भाजपा के पदाधिकारी को संबोधित करते हुए सरकार के मंत्री अनिल राजभर का कहना है कि भारत को समृद्ध साली शक्तिशाली और विकसित भारत बनाने के लिए जो प्रयास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया है उसकी प्रशंसा भारत में ही नहीं पूरे विश्व में हो रही है। पदाधिकारियो के साथ बैठक करने आए थे मंत्री प्रदेश सरकार के मंत्री अनिल राजभर बीजेपी के विधानसभा चुनाव लोकसभा चुनाव और ब्लॉक प्रमुख चुनाव लड़ चुके पदाधिकारियो के साथ बैठक करने जिले के दौरे पर आए थे। सरकार के मंत्री का कहना है कि इस बैठक के माध्यम से आपसी संवाद किया जाना है इसमें पार्टी की नीतियों के बारे में चर्चा की गई। इसके साथ आने वाले 2027 के विधानसभा चुनाव को लेकर भी रणनीति बनाई गई। भाजपा के दो गुटों के बीच हुई मारपीट के सवाल पर मंत्री अनिल राजभर ने कहा कि भाजपा दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी है। छोटी-मोटी बातें होती रहती हैं। आपस में बैठकर चर्चा करके इसका समाधान किया जाएगा। इस कारण हुई मारपीट आजमगढ़ जिले के प्रभारी मंत्री अनिल राजभर के कार्यक्रम में भाजपा के दो गुटों के बीच आपस में जमकर मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है। यह घटना उस समय हुई जब मंत्री अनिल राजभर आजमगढ़ के नेहरू हॉल में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने जा रहे थे इसी बीच गाड़ी आगे पीछे करने के साथ मंच पर बैठे भाजपा युवा मोर्चा के अमन श्रीवास्तव मंच पर बैठे थे। जबकि फोरम में उनका नाम नहीं था। जिसकी लेकर विवाद हुआ था। गुटबाजी से जूझ रही भाजपा में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। इस पक्ष में जहां एक तरफ से भाजपा युवा मोर्चा के मंत्री अमन श्रीवास्तव हैं। जिन्हें भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय का संरक्षण प्राप्त है। जबकि दूसरे पक्ष निखिल राय हैं जो भाजपा जिला अध्यक्ष ध्रुव कुमार सिंह टीम से जुड़े हुए हैं। दो पक्ष में एक पक्ष भाजपा के जिला अध्यक्ष ध्रुव कुमार सिंह की तरफ का बताया जा रहा है। दोनों पक्षों के बीच हुई मारपीट के बाद दोनों पक्ष कोतवाली है। जहां कोतवाली में दोनों पक्षों की तरफ से तहरी ली जा रही थी। वहीं कोतवाली पर शहर में भी दोनों पक्ष एक बार फिर से आपस में भिड़ गए। वही मामले की जानकारी मिलने के बाद भाजपा लालगंज के पूर्व जिला अध्यक्ष सूरत प्रकाश श्रीवास्तव अपनी बड़ी संख्या में समर्थकों के साथ कोतवाली पहुंच गए हैं। कोतवाली में हुई मारपीट की घटना को देखते हुए बड़ी संख्या में फोर्स को कोतवाली में तैनात कर दिया गया है। ब्लॉक प्रमुख चुनाव में खुलकर आई थी भाजपा की गुटबाजी आजमगढ़ जिले के हरैया ब्लाक में हुए ब्लाक प्रमुख के चुनाव में भाजपा के दो गुटों के बीच खुलकर गुटबाजी सामने आई थी। जिसमें एक पक्ष भाजपा समर्थित संतोष सिंह के साथ था। जबकि दूसरा पक्ष समाजवादी पार्टी से समर्थित प्रत्याशी के साथ था। इस बात का आरोप भाजपा समर्थित प्रत्याशी ने खुलकर लगाया भी था। जिस तरह से प्रभारी मंत्री के सामने दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि आजमगढ़ में भाजपा में किस कदर गुटबाजी हावी हैं।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/oWw3d8v