भाजपा कार्यकर्ता की तेरहवीं पर नेताओं ने दी श्रद्धांजलि:सियाराम उपाध्याय की मौत की एसआईटी जांच की मांग
गाजीपुर में भाजपा कार्यकर्ता सियाराम उपाध्याय की तेरहवीं के अवसर पर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने उनके घर पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की। राज्यसभा सांसद डॉ. संगीता बलवंत, जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश राय और पूर्व जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह ने परिजनों से मुलाकात की। उन्होंने स्व. उपाध्याय के पिता गिरजा शंकर उपाध्याय और भाई शशिकांत उपाध्याय को सांत्वना दी। नेताओं ने आश्वासन दिया कि भारतीय जनता पार्टी परिवार हर दुख-सुख में उनके साथ खड़ा है। विधान परिषद सदस्य प्रतिनिधि डॉ. प्रदीप पाठक भी मौजूद रहे। जिला महामंत्री प्रवीण सिंह, दयाशंकर पांडेय, जिला मीडिया प्रभारी शशिकान्त शर्मा, अभय सिंह, सुरेश बिंद, अविनाश सिंह, पप्पू चौबे, रंजीत कुमार और विवेकानंद पांडेय ने भी स्व. उपाध्याय के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। घटना 9 सितंबर की है। नोनहरा थाने पर भाजपा नेता और कार्यकर्ता ग्रामीणों के साथ धरना प्रदर्शन कर रहे थे। आरोप है कि इसी दौरान हुई पुलिस लाठीचार्ज में सियाराम उपाध्याय घायल हो गए थे। घायल सियाराम की 11 सितंबर की सुबह मौत हो गई। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए जिलाधिकारी ने मजिस्ट्रेटरियल जांच के आदेश दिए हैं। वही सीएम योगी के निर्देश पर एसआईटी द्वारा जांच की जा रही है।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply