भदोही में नशीली दवाओं का भंडाफोड़:16 किलो गांजा और डायजेपाम की गोलियां नष्ट, 3.76 लाख आंकी गई कीमत
भदोही पुलिस ने आपरेशन क्लीन के तहत 3.76 लाख रुपए की कीमत के अवैध मादक पदार्थों को नष्ट किया है। पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक के नेतृत्व में जिला स्तरीय ड्रग डिस्पोजल कमेटी ने यह कार्रवाई की। जिले के दो थानों में दर्ज तीन मामलों से जब्त किए गए मादक पदार्थों को नष्ट किया गया। इनमें 13 किलो अवैध गांजा और 16,757 डायजेपाम की गोलियां (3 किलो) शामिल थीं। न्यायालय के आदेश पर गठित जिला स्तरीय ड्रग डिस्पोजल कमेटी ने 24 सितंबर 2025 को यह कार्रवाई की। मादक पदार्थों को प्रयागराज के थाना हंडिया क्षेत्र में स्थित संगम मेडिसर्व प्राइवेट लिमिटेड के इंसिनेटर में नष्ट किया गया। अपर पुलिस अधीक्षक श्री शुभम अग्रवाल के मार्गदर्शन में यह अभियान चलाया गया।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply