भदोही में उपनिरीक्षक सेवानिवृत्त:पुलिस कार्यालय में विदाई समारोह आयोजित, उपहार भेंट
भदोही जनपद में तैनात एक उपनिरीक्षक अपनी अधिवर्षता आयु पूर्ण कर सेवानिवृत्त हो गए हैं। इस अवसर पर पुलिस कार्यालय सरपतहा में एक विदाई समारोह का आयोजन किया गया, जहाँ उन्हें भावभीनी विदाई दी गई। समारोह में अपर पुलिस अधीक्षक शुभम अग्रवाल ने सेवानिवृत्त पुलिसकर्मी को उपहार और स्मृति चिन्ह भेंट किए। उन्होंने उपनिरीक्षक के आगामी सुखमय और समृद्ध जीवन के लिए शुभकामनाएं दीं। उपनिरीक्षक ने अपने संपूर्ण सेवाकाल के दौरान पूर्ण निष्ठा, ईमानदारी और लगन से कार्य किया। उनकी सेवाओं को याद किया गया और सराहना की गई। सेवानिवृत्त होने वाले उपनिरीक्षक का नाम पुरुषोत्तम नारायण पाण्डेय है, जो जनपद भदोही में कार्यरत थे।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/N9OE8hs
Leave a Reply