ब्यूटी पार्लर संचालिका से गैंगरेप का आरोपी लखनऊ से गिरफ्तार:साथी अब भी फरार, तीन साल से परेशान कर रहा था आरोपी; वीडियो सोशल मीडिया पर डाला
हरदोई। पाली में ब्यूटी पार्लर संचालिका से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी रेस्टोरेंट संचालक मंजेश गुप्ता को लखनऊ से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। वहीं उसका एक साथी सूरज तिवारी अब भी फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे रही है। यह मामला 9 सितंबर का है। पाली क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने थाने में तहरीर देकर बताया था कि वह गांव में ब्यूटी पार्लर चलाती है। आरोपी मंजेश गुप्ता पिछले तीन वर्षों से उसे परेशान कर रहा था और लगातार दबाव बनाता रहा। नशीला पदार्थ सुंघाकर किया दुष्कर्म पीड़िता के अनुसार, 12 जनवरी को मंजेश अपने साथी सूरज तिवारी के साथ उसके पास आया। दोनों ने उसे नशीला पदार्थ सुंघाकर बेहोश कर दिया और फिर सामूहिक दुष्कर्म किया। महिला का आरोप है कि आरोपियों ने इस दौरान उसकी आपत्तिजनक वीडियो बनाई और उसे परिचितों में वायरल कर दिया। अपहरण की भी कोशिश की थी महिला ने यह भी बताया था कि 29 अगस्त को मंजेश ने उसका अपहरण करने की कोशिश की थी। शिकायत के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर महिला के बयान न्यायालय में दर्ज कराए। जांच के दौरान मिले साक्ष्यों और बयानों के आधार पर पुलिस ने केस में सामूहिक दुष्कर्म की धाराएं बढ़ाईं। गाजीपुर में छिपा था मंजेश थानाध्यक्ष सोमपाल गंगवार ने बताया कि पुलिस टीम ने मंजेश गुप्ता को लखनऊ के गाजीपुर थाना क्षेत्र स्थित मुंशीपुलिया चौराहे के पास से गिरफ्तार किया है। फरार साथी सूरज तिवारी की तलाश में पुलिस की टीम लगातार संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/hPKnC0f
Leave a Reply