बेवर में अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत:मॉर्च्युरी में रखा शव, शिनाख्त में जुटी पुलिस

बेवर में शनिवार शाम करीब 6:30 बजे नेशनल हाईवे पर पुरैया गांव के सामने एक अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। मृतक की उम्र लगभग 35 वर्ष बताई जा रही है, जिसकी पहचान अभी नहीं हो पाई है। वह अपनी स्प्लेंडर बाइक से छिबरामऊ से बेवर की ओर आ रहा था। पुरैया गांव के सामने पहुंचते ही सामने से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि युवक गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर गया। सूचना मिलने पर एंबुलेंस से घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मॉर्च्युरी भेज दिया है और मृतक की शिनाख्त के प्रयास कर रही है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/rT0wiEj