बेड एंड ब्रेकफास्ट और होम स्टे नीति की घोषणा:अपने घर के 6 कमरे या 12 बेड तक पर्यटकों को किराए पर दे सकेंगे
उत्तर प्रदेश सरकार ने पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए नई पहल की है। सरकार ने बेड एंड ब्रेकफास्ट एवं होम स्टे नीति 2025 की घोषणा की है। अम्बेडकर नगर के कलेक्ट्रेट सभागार में इस नीति पर विस्तृत चर्चा की गई। जिला पर्यटन अधिकारी अनुपम सिंह ने नीति के बारे में जानकारी दी। होम स्टे योजना में मकान मालिक को खुद घर में रहना अनिवार्य होगा। वह अधिकतम 6 कमरे या 12 बेड तक पर्यटकों को किराए पर दे सकते हैं। बेड एंड ब्रेकफास्ट योजना में मकान मालिक को घर में रहने की अनिवार्यता नहीं है। इसमें एक केयरटेकर रखना जरूरी होगा। सरकार इस योजना से जुड़े लोगों को विभिन्न रियायतें देगी। साथ ही प्रशिक्षण और प्रचार-प्रसार की सुविधाएं भी प्रदान करेगी। बैठक में विधान परिषद सदस्य हरिओम पांडे और कटेहरी विधायक धर्मराज निषाद उपस्थित रहे। जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला और मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार शुक्ला भी मौजूद थे। जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में पर्यटकों की संख्या बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि इस योजना से जुड़कर लोग अपनी आय बढ़ा सकते हैं। अधिकारियों ने शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में अधिक से अधिक लोगों को इस योजना से जोड़ने का आह्वान किया।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply