बेटियां फाउंडेशन के फैशन शो मे दिखा जलवा:बच्चों से लेकर कपल्स तक सब ने किया रैम्प वॉक, दिया नारी सशक्तिकरण का संदेश

सामाजिक संगठन बेटियां फाउंडेशन द्वारा आज आई एम ए हॉल में भव्य फैशन शो का आयोजन किया गया। इस शो का मकसद बेटियों को आत्मनिर्भर बनाने और समाज में उनकी प्रतिभा को मंच देने का था। कार्यक्रम में आए रिटायर्ड जज ज्ञानेंद्र के शर्मा को सम्मानित किया गया और फिर जज शर्मा ने बेटियां फाउंडेशन की नेशनल प्रेसिडेंट डॉ ज्योत्सना जैन को अपनी किताब जो कि महिला सशक्तिकरण पर है वो गिफ्ट की। जज ज्ञानेंद्र के शर्मा ने संदेश दिया कि बेटा और बेटी के साथ घर में समानता के साथ व्यवहार होना चाहिए। हमें बेटियों का कन्यादान नही करना चाहिए क्योंकि वो काई सामान नही है इसलिए मैंने अपनी बेटी की शादी में उसका कन्यादान नही किया था क्योंकि वो मेरे जिगर का टुकड़ा है। लड़कियाें काे आत्मनिर्भर बनने के लिए कहा ताकि हमें आगे किसी की सहायता की जरूरत ना हो। इसके बाद दूसरे राउंड में रैम्प वाॅक हुआ जिसमें सभी की ड्रेस एक ही रंग की थी लेकिन सबके डिजाइन अलग थे ये सारी ड्रेस खुद हाथों से तैयार की गयी थी। कार्यक्रम की शुरूआत द्वीप प्रज्वलन से हुई उसके बाद डांस परफार्मेंस के हुई। इसके बाद छोटे बच्चों का रैम्प वाॅक हुआ। जिसमें बच्चे ट्रेडिशनल कपड़ों में रैंप वॉक करते नजर आए जिन्होंने लहंगा पहनकर पंजाबी अलग-अलग ट्रेडिशनल ड्रेस पहने। सभी बच्चों को प्रतिभाग करने के लिए मेडल, सर्टिफिकेट और ट्राॅफी दी गयी । कार्यक्रम की शुरुआत की प्रज्वलन से हुई, जिसके बाद दो बच्चियों ने नवरात्रि को ध्यान में रखते हुए माता रानी की वेशभूषा में सबको आशीर्वाद दिया। कार्यक्रम में युवतियों ने पारंपरिक परिधानों से लेकर आधुनिक डिज़ाइनों तक रैंपवॉक किया। दर्शकों ने जोरदार तालियों से उनका उत्साह बढ़ाया। आयोजकों ने बताया कि इस शो का संदेश है— “बेटियां किसी से कम नहीं”। फाउंडेशन की अध्यक्ष ने कहा कि ऐसे मंचों से बेटियों को न सिर्फ आत्मविश्वास मिलता है बल्कि समाज में उनकी सशक्त छवि भी सामने आती है।

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर