बेगम अख्तर पुरस्कार के लिए आवेदन शुरू:दादरा, ठुमरी और गजल के कलाकारों को मिलेगा 5 लाख का सम्मान
उत्तर प्रदेश संस्कृति विभाग ने मल्लिका-ए-गजल बेगम अख्तर की स्मृति में पुरस्कार की घोषणा की है। यह पुरस्कार दादरा, ठुमरी और गजल विधाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कलाकारों को दिया जाएगा। पुरस्कार के लिए आवेदक की आयु 40 वर्ष से अधिक होनी चाहिए। विजेता को 5 लाख रुपये की धनराशि, अंग वस्त्र और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा। मऊ के जिला सूचना अधिकारी डॉक्टर धनपाल सिंह ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए आवेदन स्वीकार किए जा रहे हैं। इच्छुक कलाकार 25 अक्टूबर 2025 तक जिला सूचना कार्यालय, विकास भवन मऊ में अपना आवेदन जमा कर सकते हैं। प्राप्त आवेदनों को संस्कृति निदेशालय, उत्तर प्रदेश के नवम तल जवाहर भवन लखनऊ भेजा जाएगा।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply