बुलंदशहर में विजिलेंस दरोगा की करतूत बेनकाब:फर्जी जेई बनाकर की बिजली चोरों से लाखों की वसूली, विधायक की शिकायत पर खुला राज

बुलंदशहर में विजिलेंस टीम की बड़ी लापरवाही और भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है। आरोप है कि विजिलेंस टीम ने बिजली चोरी के आरोप में कुछ लोगों को पकड़ा, लेकिन बाद में लाखों रुपए की घूस लेकर उन्हें छोड़ दिया। यह पूरा मामला तब उजागर हुआ जब डिबाई के विधायक सीपी सिंह ने इस गड़बड़ी की शिकायत अफसरों से की। जांच में पाया गया कि विजिलेंस का दारोगा फर्जी जेई को साथ लेकर चेकिंग करने पहुंचा था। जांच रिपोर्ट के मुताबिक, विजिलेंस दारोगा आनंदपाल सिंह ने बिना किसी असली जेई की मौजूदगी के डिबाई क्षेत्र के कई गांवों में बिजली चोरी की चेकिंग की। उन्होंने टीम के एक सदस्य को सादे कपड़ों में “जेई साहब” बनाकर साथ लिया और बिजली चोरी के मामलों में वैधानिक कार्रवाई करने के बजाय अवैध वसूली की। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि चेकिंग का समय और संबंधित डिटेल्स विभागीय ग्रुप से डिलीट कर दी गईं। विधायक चन्द्रपाल सिंह (सीपी सिंह) ने जब इस पूरे मामले की शिकायत की, तो जांच में दारोगा की करतूत सामने आ गई। चीफ इंजीनियर राजीव कुमार ने पुष्टि की कि दारोगा द्वारा अवैध तरीके से चेकिंग की गई थी। उन्होंने बताया कि इसकी जांच रिपोर्ट एसपी विजिलेंस को भेज दी गई है और आरोपी दारोगा के खिलाफ कार्रवाई की संस्तुति की गई है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/rHQ9iyb