बुलंदशहर में जब्त पटाखे चौकी में बांटी गई:वीडियो सामने आने पर पुलिस पर उठे सवाल, एसप बोले-जांच होगी
बुलंदशहर में पुलिस द्वारा जब्त की गई 20 लाख रुपये से अधिक की आतिशबाजी को मंडी चौकी से कथित तौर पर वितरित किए जाने का एक वीडियो वायरल हुआ है। इस घटना के बाद पुलिस की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं। वायरल वीडियो में कुछ लोग जब्त आतिशबाजी को बोरों में भरकर ले जाते हुए दिखाई दे रहे हैं। यह आतिशबाजी 26 सितंबर को पुलिस और प्रशासन की संयुक्त कार्रवाई में जब्त की गई थी। अनूपशहर अड्डा के पास एक बंद पड़े राइस मिल के तीन कमरों से एसडीएम सदर दिनेश चंद्र के नेतृत्व में टीम ने अवैध रूप से भंडारित भारी मात्रा में आतिशबाजी बरामद की थी। बरामदगी के बाद इसे देहात कोतवाली पुलिस की मंडी चौकी में सुरक्षित रखा गया था। वायरल वीडियो में स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि मंडी चौकी पर रखी जब्त आतिशबाजी को कुछ लोग खुलेआम बोरों में भरकर बाहर ले जा रहे हैं। आरोप है कि चौकी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने यह आतिशबाजी अपने करीबियों को वितरित की है। सरकारी संपत्ति होने के बावजूद जब्त माल को इस तरह से वितरित करने की अनुमति किसने दी, यह एक गंभीर प्रश्न है। इस वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस और संबंधित प्रशासनिक अधिकारियों की भूमिका संदेह के घेरे में आ गई है, जिसके बाद मामले की जांच की मांग की जा रही है। एएसपी ऋजुल ने बताया कि यह मामला अभी उनके संज्ञान में नहीं आया है। उन्होंने कहा कि यदि ऐसा कुछ हुआ है, तो इसकी जांच कराई जाएगी और जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/ohcF7Sa
Leave a Reply