बुलंदशहर में 11 स्कूल बंद:यू-डायस पर डेटा न भरने से मान्यता रद्द, नोटिस का जवाब न देने पर मंत्रालय ने पोर्टल से हटाया
बुलंदशहर में छात्र संख्या कम होने और यू-डायस पोर्टल पर डेटा अपलोड न करने के कारण जिले के 11 स्कूलों की मान्यता रद्द कर दी गई है। बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) ने इन स्कूलों के कोड सरेंडर होने के बाद यह कार्रवाई की। इन स्कूलों को पहले नोटिस जारी किए गए थे, जिसके बाद अंतिम तिथि बीत जाने पर मंत्रालय ने इन्हें पोर्टल से हटा दिया। यू-डायस पोर्टल पर कक्षा एक से लेकर इंटरमीडिएट तक के सभी बोर्ड के स्कूलों का डेटा भरा जाता है। इसमें स्कूलों का यू-डायस कोड, मूलभूत सुविधाएं, छात्र-छात्राओं का पूरा डेटा जैसे ब्लड ग्रुप और कक्षा संबंधी सभी जानकारियां शामिल होती हैं। इस प्रक्रिया का उद्देश्य भविष्य में छात्रों का सत्यापन करना और फर्जीवाड़े को रोकना है। जिले में काफी समय से सभी स्कूलों के बच्चों का डेटा पोर्टल पर अपलोड किया जा रहा था, लेकिन 13 स्कूल ऐसे थे जिन्होंने कोई डेटा नहीं भरा। बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. लक्ष्मीकांत पांडेय ने बताया कि शासन स्तर से 11 स्कूलों को बंद करने की कार्रवाई की गई है। शेष दो स्कूलों पर भी जल्द कार्रवाई की जाएगी। डॉ. पांडेय ने बताया कि जिले में कक्षा एक से लेकर इंटरमीडिएट तक के करीब 4002 स्कूल हैं, जिनमें सात लाख से अधिक छात्र-छात्राएं शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। विभाग के अनुसार, सीबीएसई, यूपी बोर्ड, सीआईसीएसई, संस्कृत बोर्ड और मदरसा बोर्ड सहित अन्य तमाम बोर्ड के स्कूलों का डेटा यू-डायस पोर्टल पर भरा जा रहा है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/PFgZUr1
Leave a Reply