बुलंदशहर के शिकारपुर में बाइक सवार की मौत:स्टेट हाईवे पर छोटा हाथी से टकराकर गई जान, परिवार में कोहराम
शिकारपुर में मेरठ-बदायूं स्टेट हाईवे पर एक सड़क हादसे में 28 वर्षीय बाइक सवार युवक मेघराज की मौत हो गई। यह घटना भगत जी होटल के पास शाम के समय हुई। मेघराज शिकारपुर के मोहल्ला बड़ा कोट का निवासी था। जानकारी के अनुसार, मेघराज शाम को अपने घर से दिल्ली जाने के लिए बाइक से निकला था। घर से लगभग 3 किलोमीटर दूर भगत जी होटल के पास पहुंचते ही उसकी बाइक एक ‘छोटा हाथी’ वाहन से टकरा गई। बताया जा रहा है कि यह टक्कर ओवरटेक करते समय हुई। हादसे के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत मेघराज को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। हालांकि, डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने बताया कि मेघराज दिल्ली में राजमिस्त्री का काम करता था और कुछ दिन पहले ही घर आया था। वह आज वापस दिल्ली जा रहा था। हादसे की खबर मिलते ही परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे, जहां उनका रो-रोकर बुरा हाल था। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जानकारी ली, शव का पंचनामा भरा और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/3xlVTXk
Leave a Reply