बुखार से पीड़ित इलाके का डीएम ने किया दौरा:वायरल बुखार से एक दिन में 3 मौतें, जांच के आदेश जारी

पीलीभीत के बीसलपुर क्षेत्र स्थित रसिया खानपुर गांव में वायरल बुखार का प्रकोप बढ़ गया है। मंगलवार को बुखार की चपेट में आने से तीन ग्रामीणों की मौत हो गई, जिससे गांव में दहशत फैल गई। सूचना मिलने पर बुधवार को जिलाधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह प्रशासनिक और स्वास्थ्य विभाग की टीमों के साथ गांव पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। पिछले पंद्रह दिनों से गांव में बुखार तेजी से फैल रहा है, जिससे सैकड़ों लोग प्रभावित बताए जा रहे हैं। मंगलवार को अलियार खान की 16 वर्षीय बेटी सकीना की सरकारी अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। वहीं, रेहान पुत्र एजाज हुसैन का बरेली के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया। तीसरी मौत बुजुर्ग साबरी बेगम पत्नी नौशहर खान की हुई, जो कई दिनों से बुखार से पीड़ित थीं। जिलाधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह ने गांव पहुंचकर स्वास्थ्य विभाग की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को घर-घर जाकर जांच अभियान चलाने और लक्षण मिलने पर तत्काल दवाइयां उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि जांच और उपचार में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने स्वास्थ्य टीम को गांव में लगातार मौजूद रहने और स्थिति पर नजर रखने को कहा। डीएम ने गांव में फैली गंदगी पर नाराजगी व्यक्त की और पंचायत प्रतिनिधियों तथा अधिकारियों को सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए सख्त निर्देश दिए। उन्होंने व्यापक स्तर पर सफाई अभियान चलाने और नालों की सफाई कराने का आदेश दिया, ताकि मच्छरों के प्रकोप को रोका जा सके। इसके अतिरिक्त, मनरेगा के तहत सफाई और जल निकासी के कार्यों को तुरंत शुरू करने के निर्देश भी दिए गए। गांव में लगातार बढ़ते संक्रमण के कारण रसिया खानपुर के ग्रामीणों में भय का माहौल बना हुआ है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/9koztXw