बीडीए का बड़ा एक्शन, 6 अवैध कालोनियों पर चला बुलडोजर:आरिफ, जीशान, जहीर, आसिम, नसीम और वाहिद खां की कालोनियों पर चला बुलडोजर

बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए) ने सोमवार को अवैध कालोनियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए आधा दर्जन कालोनियों को जमींदोज कर दिया। बीडीए ने निर्माणाधीन 6 कालोनियों पर बुलडोजर चला दिया, जिससे कॉलोनाइजर्स में हड़कंप मच गया। मौके पर हल्का विरोध हुआ लेकिन बीडीए की प्रवर्तन दल टीम के आगे किसी की एक न चली। इन कालोनियों पर चला बुलडोजर ये टीम रही मौजूद अवैध कालोनी के विरुद्ध उत्तर प्रदेश नगर योजना एवं विकास अधिनियम-1973 की संगत धाराओं के अंतर्गत संयुक्त सचिव दीपक कुमार के नेतृत्व में प्राधिकरण के अवर अभियंता सीताराम, सहायक अभियंता मनोज कुमार सिंह और प्रवर्तन टीम की उपस्थिति में अवैध कालोनी के विरुद्ध ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई। बीडीए की कड़ी चेतावनी बीडीए ने चेतावनी दी है कि किसी भी व्यक्ति द्वारा निर्माण या प्लॉटिंग करने से पूर्व बरेली विकास प्राधिकरण से मानचित्र स्वीकृत कराना अनिवार्य है। बिना मानचित्र स्वीकृत कराए प्लॉटिंग करना या भवन निर्माण करना पूरी तरह से अवैध है। बिना मानचित्र स्वीकृत कराए किए गए विकास निर्माण का ध्वस्तीकरण प्राधिकरण द्वारा किया जा सकता है। इसके लिए भवन-भूखंड के क्रेताओं को सलाह दी जाती है कि भविष्य में किसी भी परेशानी से बचने के लिए भवन-भूखंड क्रय करने से पूर्व उसकी मानचित्र स्वीकृति संबंधी जानकारी प्राधिकरण से जरूर प्राप्त कर लें। और मानचित्र स्वीकृत न होने की स्थिति में खरीदारी से बचने की सलाह दी जाती है। बीडीए वीसी बोले आगे भी होगी कार्रवाई बीडीए वीसी आईएएस मणिकंदन ए ने बताया कि सोमवार को बीडीए के प्रवर्तन दल ने 6 कालोनियों को जमींदोज किया है। आगे भी इस तरह की कार्रवाई होती रहेगी। बिना नक्शे के अगर कोई भी निर्माण कहीं भी होता पाया जाएगा तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि अवैध कालोनी में घर खरीदने वालों को बाद में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। वहां पर न तो सही ड्रेनेज सिस्टम होता है और न ही अन्य सुविधाएं।

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर