बीज विक्रेताओं की दुकानों का निरीक्षण:सरसों और बरसीम के नमूने लिए, अपूर्ण अभिलेख वालों को नोटिस

एटा जिले की तहसील अलीगंज में कृषि अधिकारी ने बीज विक्रेताओं की दुकानों का औचक निरीक्षण किया। श्री बालाजी बीज भंडार धूमरी से सरसों बीज के दो नमूने लिए गए। प्रिया किसान बीज भंडार फगनोल रोड घुमरी का निरीक्षण किया गया। अभिलेख अपूर्ण होने के कारण नोटिस दिया गया और सरसों के दो नमूने लिए गए। ऋषभ खाद एवं बीज भंडार विथरा भट्टा से सरसों के दो नमूने लिए गए। मां अंजलि खाद एवं बीज भंडार विथरा अलीगंज के अभिलेख अपूर्ण पाए गए। उन्हें नोटिस दिया गया और एक बरसीम का नमूना लिया गया। श्रेयांश ट्रेडर्स एवं किसान सेवा केंद्र अगोनापुर का भी निरीक्षण किया गया। सभी दुकानदारों को निर्देश दिए गए कि वे किसानों को निर्धारित दर पर ही उच्च गुणवत्ता का बीज उपलब्ध कराएं। नियमों का उल्लंघन करने वालों पर बीज अधिनियम 1983 एवं आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 के तहत कार्रवाई की जाएगी। किसानों से अपील की गई है कि वे बीज खरीदते समय पक्की रसीद अवश्य लें। जमाव के लिए कुछ दाने और बीज की थैली सुरक्षित रखें। इससे बीज में जमाव की शिकायत होने पर संबंधित विक्रेता के खिलाफ कार्रवाई की जा सकेगी।

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर