बीकेटी में बिजली के खंभे ले जा रहा ट्रैक्टर पलटा:खराब सड़क पर ब्रेक लगाने से ट्राली असंतुलित, चालक-हेल्पर घायल
लखनऊ के बख्शी का तालाब क्षेत्र में शनिवार शाम एक ट्रैक्टर ट्राली पलटने से दो लोग घायल हो गए। घटना किसान पथ पर इंदौराबाग के पास हुई। ट्रैक्टर ट्राली (यूपी 30 एएम 9748) में बिजली विभाग के 13 खंभे लदे थे। घायलों में ट्रैक्टर चालक पवन कुमार (25) और हेल्पर अरुण कुमार (18) शामिल हैं। दोनों सिसवारा गहदो, थाना रहीमाबाद, लखनऊ के रहने वाले हैं। पुलिस ने दोनों को बीकेटी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। डॉक्टर शहनवाज हुसैन के अनुसार, हेल्पर अरुण को मामूली चोटें आई हैं। चालक पवन के सिर पर चोट लगी है। दोनों को रात भर निगरानी में रखा जाएगा। चालक पवन ने बताया कि वह बिजली विभाग के ठेकेदार जीतू के लिए चिनहट से फिसलाया गहदो तक खंभे ले जा रहा था। इंदौराबाग के पास सड़क खराब थी। ब्रेक लगाने पर ट्रैक्टर तो रुक गया, लेकिन लंबे खंभों के कारण ट्राली का संतुलन बिगड़ गया। इससे ट्रैक्टर भी पलट गया और दोनों लोग दूर जा गिरे।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply