बीकेटी के परिषदीय विद्यालय में दशहरा, गांधी जयंती मनाई:छात्रों ने रावण का पुतला दहन, रामलीला का मंचन किया
लखनऊ के बख्शी का तालाब (बीकेटी) क्षेत्र के हरधौरपुर स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय में मंगलवार को दशहरा और गांधी जयंती मनाई गई। इस अवसर पर छात्रों ने रामलीला का मंचन किया और रावण का पुतला दहन कर बुराई पर अच्छाई की जीत का जश्न मनाया। विद्यालय के छात्रों ने उत्साहपूर्वक रामलीला में विभिन्न पात्रों का अभिनय किया, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा। यह आयोजन भारतीय संस्कृति और परंपराओं को जीवंत करने का एक प्रयास था। गांधी जयंती के उपलक्ष्य में शिक्षकों ने महात्मा गांधी के जीवन और सिद्धांतों पर प्रकाश डाला। छात्रों को अहिंसा परमो धर्म के महत्व और गांधी जी के नेतृत्व में देश की आजादी की लड़ाई के बारे में विस्तार से बताया गया। इस कार्यक्रम में विद्यालय की प्रधानाध्यापिका सरिता गौतम, सहायक अध्यापिका सुषमा सिंह, मंजू रस्तोगी, कल्पना श्रीवास्तव, ममता गोस्वामी और कौशलेंद्र सिंह सहित अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/DjpPBOr
Leave a Reply