बीआरडी पीजी कॉलेज के गेट पर छात्रों ने लगाया ताला:मूलभूत सुविधाओं की मांग, कहा- शौचालय और पीने के पानी की व्यवस्था नहीं
देवरिया के बीआरडी पीजी कॉलेज में बुधवार को छात्रों ने मूलभूत सुविधाओं की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। छात्रों ने कॉलेज के मुख्य गेट पर ताला लगाकर विरोध जताया। छात्रों का कहना है कि कॉलेज के शौचालय गंदगी से भरे हुए हैं। महिला शौचालयों में दरवाजों पर कुंडी तक नहीं है। पीने के पानी में कीड़े निकल रहे हैं। इन समस्याओं की शिकायत कई बार की जा चुकी है। लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ। सदर कोतवाल विनोद कुमार सिंह ने मौके पर पहुंचकर स्थिति संभाली। उन्होंने छात्रों को आश्वासन दिया कि अगर कॉलेज प्रशासन सफाई नहीं कराता, तो वे खुद अपने खर्च से कराएंगे। कॉलेज प्राचार्य का दावा है कि यह आंदोलन वास्तविक समस्या से प्रेरित नहीं है। उनका कहना है कि छात्रों को विदाई समारोह की अनुमति न मिलने से वे नाराज हैं। इसलिए वे अन्य मुद्दे उठा रहे हैं। छात्र नेताओं ने प्राचार्य के आरोपों को खारिज किया है। उनका कहना है कि उनकी मांगें जायज हैं। प्रशासन मुद्दों से ध्यान भटकाने की कोशिश कर रहा है। गंदगी और असुरक्षित शौचालय से कॉलेज की छवि खराब हो रही है।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply