बिहार में महागठबंधन की जीत तय:खिलाड़ियों की सेहत पर बोले राजीव शुक्ला- होटल लैंडमार्क का खाना उच्च गुणवत्ता का

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद राजीव शुक्ला ने शनिवार को कानपुर में एक पारिवारिक कार्यक्रम के दौरान मीडिया से बातचीत में कई अहम मुद्दों पर खुलकर अपनी बात रखी। उन्होंने कहां बिहार विधानसभा चुनावों में महागठबंधन की जीत तय है। बिहार में नीतीश सरकार से जनता नाराज राजीव शुक्ला ने कहा कि बिहार में जनता बदलाव चाहती है और अब महागठबंधन की लहर स्पष्ट रूप से दिखाई दे रही है।उन्होंने कहा, “बिहार की जनता नीतीश कुमार की सरकार से ऊब चुकी है। विकास के मोर्चे पर असफलता और लंबे समय तक सत्ता में रहने के कारण लोगों में नाराजगी है। यह माहौल महागठबंधन के पक्ष में जाएगा, और कांग्रेस-राजद गठबंधन निश्चित रूप से सत्ता में आएगा।” ग्रीनपार्क में इंटरनेशनल क्रिकेट की राह में रोड़े ग्रीन पार्क स्टेडियम में लंबे समय से अंतरराष्ट्रीय मैच न होने के सवाल पर शुक्ला ने कहा कि यह सिर्फ बीसीसीआई का नहीं, बल्कि शहर की सुविधाओं का मसला है। उन्होंने बताया, “अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों के लिए कम से कम 300 फाइव-स्टार कमरों की जरूरत होती है। कानपुर में यह सुविधा नहीं है, जिससे आयोजन मुश्किल हो जाता है।” उन्होंने यह भी जोड़ा कि 24 घंटे चलने वाले अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट की कमी भी एक बड़ी बाधा है। कानपुर में फिलहाल ऐसा एयरपोर्ट नहीं है, जबकि लखनऊ में यह सुविधा मौजूद है, इसलिए वहां को प्राथमिकता दी जाती है। आईपीएल पर बोले — फ्रेंचाइजी का फैसला राजीव शुक्ला ने साफ किया कि आईपीएल मैचों का आयोजन बीसीसीआई नहीं, बल्कि फ्रेंचाइजी तय करती हैं। उन्होंने कहा, “लखनऊ की फ्रेंचाइजी को प्राथमिकता मिलती है। बीसीसीआई का इसमें कोई सीधा हस्तक्षेप नहीं होता।” खिलाड़ियों की बीमारी पर दी सफाई ऑस्ट्रेलिया ए टीम के कुछ खिलाड़ियों के बीमार होने की खबरों पर उन्होंने कहा कि “यह मामूली संक्रमण हो सकता है। अगर खाने में कोई दिक्कत होती, तो दोनों टीमों को परेशानी होती। होटल लैंडमार्क कानपुर का सबसे प्रतिष्ठित होटल है और वहां का खाना उच्च गुणवत्ता का है।” उन्होंने बताया कि जांच की प्रक्रिया जारी है और खिलाड़ियों की सेहत को लेकर हर जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं। मां के नाम पर सड़क उद्घाटन कार्यक्रम में हुए शामिल राजीव शुक्ला अपनी मां के नाम पर रखी गई सड़क के उद्घाटन समारोह में कानपुर पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने स्थानीय लोगों से मुलाकात की और शहर के विकास से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की। अब देखना यह होगा कि क्या आने वाले समय में ग्रीन पार्क एक बार फिर से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का केंद्र बन पाएगा या नहीं।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/Zf48KjG