बिजली के पोल पर काम करते लाइनमैन की मौत:एटा में शटडाउन के बावजूद चालू हुई बिजली, घंटों लटका रहा शव

एटा के पिलुआ थाना क्षेत्र के ककरवली गांव में बिजली के पोल पर काम करते समय करंट लगने से एक लाइनमैन की मौत हो गई। मृतक की पहचान 35 वर्षीय श्याम किशोर पुत्र भूमिराज के रूप में हुई है। घटना के बाद उनका शव घंटों पोल पर लटका रहा। सूचना मिलने पर पिलुआ थाना पुलिस मौके पर पहुंची। बिजली आपूर्ति बंद करवाकर जेसीबी की मदद से शव को पोल से नीचे उतारा गया। श्याम किशोर को एटा स्थित वीरांगना अवंती बाई मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। श्याम किशोर की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया और घर में मातम पसर गया। मृतक के परिजन दीपक लोधी ने बताया कि श्याम किशोर ने लाइन सही करने के लिए शटडाउन ले रखा था, लेकिन पांच मिनट बाद ही बिजली आपूर्ति चालू हो गई, जिससे उन्हें करंट लग गया। घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्रीय विधायक वीरेंद्र सिंह लोधी मौके पर पहुंचे। उन्होंने शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाया और हर संभव मदद का आश्वासन दिया। विधायक ने बताया कि मृतक उनकी विधानसभा क्षेत्र के निवासी थे और परिवार के प्रति उनकी पूरी संवेदनाएं हैं। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी हुई है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/lu3mK5H