बिजनौर में आशा कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन:राज्य कर्मचारी घोषित करने की मांग की, सौंपा ज्ञापन
बिजनौर में सैकड़ों आशा और आशा संगिनी ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट पर जोरदार प्रदर्शन किया। उन्होंने मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार सदर को एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें उन्हें राज्य कर्मचारी घोषित करने और वेतन वृद्धि की मांग प्रमुख थी। ज्ञापन में आशा/आशा संगिनी वर्कर्स को राज्य कर्मचारी घोषित करने की मांग की गई। इसके साथ ही, आशा के लिए न्यूनतम 18,000 रुपये और आशा संगिनी के लिए 24,000 रुपये प्रतिमाह वेतन भुगतान की मांग भी शामिल थी। प्रदर्शनकारियों ने सामाजिक सुरक्षा के दायरे में ईपीएफ और ईएसआई का लाभ प्रदान करने, सुपरवाइजर का दर्जा देने, मोबाइल या टैबलेट उपलब्ध कराने, और निशुल्क बीमा की सुविधा देने की मांग की। उन्होंने दुर्घटना में मृत्यु होने पर 10 लाख रुपये का मुआवजा और रिटायरमेंट बेनिफिट के रूप में एकमुश्त 10 लाख रुपये के भुगतान की भी मांग की। अन्य मांगों में उम्र का बंधन हटाते हुए योग्यता के अनुसार आशा संगिनी को एएनएम और आशा को आशा संगिनी के पद पर पदोन्नति, इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी, तथा प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री आवास सुविधा प्रदान करना शामिल था। इस दौरान जिला अध्यक्ष बेबी देवी, अंजित कौर, अनीता देवी, सुषमा, आबिदा परवीन, कुसुम लता सहित सैकड़ों आशा और आशा संगिनी मौजूद रहीं।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/S4ykCQ6
Leave a Reply