बिजनौर के महिला अस्पताल में हंगामा:आशा कार्यकत्री से मारपीट का आरोप, आशाओं का धरना
बिजनौर जिला महिला अस्पताल में आशा कार्यकत्रियों ने अल्ट्रासाउंड कक्ष के स्टाफ पर मारपीट और गर्भवती मरीज को धक्का देने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। घटना के विरोध में आशाओं ने अस्पताल के बाहर धरना दिया। मण्डावली सैदू ग्राम पंचायत के मौजा सुल्तानपुर टप्पा की आशा सरिता आज सुबह 8 और साढ़े 8 महीने की दो गर्भवती महिलाओं काजल और बुशरा को अल्ट्रासाउंड के लिए अस्पताल लाई थीं। सरिता के अनुसार, वह कई दिनों से गर्भवती महिलाओं को अल्ट्रासाउंड के लिए अस्पताल ले जा रही थीं। सरिता ने बताया कि जब वह महिलाओं को अल्ट्रासाउंड कक्ष में ले गईं, तो वहां मौजूद स्टाफ ने उनके साथ मारपीट की और एक गर्भवती महिला को धक्का दे दिया। इस दौरान, एक अन्य आशा ज्योति ने घटना का वीडियो बनाने की कोशिश की, जिस पर स्टाफ ने उसका मोबाइल फोन तोड़ दिया। आशा कार्यकत्रियों का आरोप है कि जिला महिला अस्पताल में कोई भी काम बिना पैसे के नहीं होता। उन्होंने कहा कि सरिता के साथ मारपीट इसलिए की गई, क्योंकि वह अल्ट्रासाउंड के पैसे नहीं दे रही थीं। घटना से आक्रोशित आशा कार्यकत्रियों ने अस्पताल के बाहर धरना शुरू कर दिया। धरने में शमां, चंद्रो देवी, अनिता देवी, रूमा, हिना और मखनो देवी सहित कई आशाएं शामिल हैं। उन्होंने चेतावनी दी है कि जब तक दोषियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होगी, उनका धरना जारी रहेगा।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/FmEYUyr
Leave a Reply