बिजनौर के मण्डावर में पुलिस-बदमाश में मुठभेड़:लूट का आरोपी घायल पकड़ा, मंगलसूत्र और बाइक बरामद
बिजनौर के मण्डावर थाना क्षेत्र में शनिवार को दिनदहाड़े दो लूट की घटनाओं ने पुलिस महकमे में हड़कंप मचा दिया। पुलिस लगातार आरोपियों की तलाश में जुटी रही। पहली घटना शनिवार सुबह करीब 7:30 बजे हुई, जब सैदपुर खादर निवासी छात्र साहिल और उसका दोस्त समीर 12वीं की परीक्षा का टेस्ट देने जा रहे थे। गलखा माता मंदिर के पास अज्ञात बदमाशों ने उनसे 1700 रुपए छीन लिए और फरार हो गए। दूसरी घटना दोपहर के समय बालावाली मार्ग पर हुई। उत्तराखंड जा रहे एक दंपत्ति से बाइक सवार बदमाश ने महिला के गले से सोने का मंगलसूत्र छीन लिया और फरार हो गए। पुलिस ने मुठभेड़ कर किया आरोपी गिरफ्तार मण्डावर पुलिस और स्वाट, सर्विलांस टीम ने देर रात नाके पर संदिग्ध व्यक्ति को देखा। आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग की, जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में गोली लगी। घायल आरोपी को अस्पताल में भर्ती कराया गया। पकड़े गए आरोपी ने अपना नाम हिमांशु, पुत्र सुशील कुमार, निवासी फूलगढ़ थाना पथरी, जनपद हरिद्वार, उत्तराखंड बताया। पुलिस ने उसके कब्जे से एक तमंचा, चार जिंदा कारतूस, लूट में इस्तेमाल की गई पल्सर बाइक और मंगलसूत्र बरामद किया। आरोपी ने किए जुर्म की स्वीकारोक्ति पुलिस पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने दंपत्ति से मंगलसूत्र छीनने की घटना की थी। पहचान छुपाने के लिए उसने बाइक से नंबर प्लेट भी हटा दी थी। एसपी सिटी डॉ. कृष्ण कुमार सिंह ने बताया कि मंडावर क्षेत्र में छिनैती की सूचना मिलने के बाद चेकिंग की जा रही थी। इस दौरान आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग की, जवाबी कार्रवाई में उसे घायल कर गिरफ्तार किया गया। आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/Z5JVUyF
Leave a Reply