बाराबंकी में सड़क हादसे में महिला की मौत:परसा तिराहे पर ट्रक की टक्कर से हुआ हादसा, चालक हिरासत में
बाराबंकी के सिरौलीगौसपुर क्षेत्र में परसा तिराहे पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। दवा लेने गई 30 वर्षीय महिला की ट्रक की टक्कर से मौके पर ही मौत हो गई। राजकुमारी यादव परसा के निवासी राजितराम यादव की पुत्री थीं। उनकी शादी करीब 12 वर्ष पहले कोणारी गांव थाना जहांगीराबाद के सुरेंद्र कुमार से हुई थी। उनके चार बच्चे हैं – तीन बेटियां और एक बेटा। वह कल ही अपने मायके आई थीं। सूचना के बाद पहुंची पुलिस सफदरगंज थाना अध्यक्ष अमर कुमार चौरसिया ने बताया कि घटना सफदरगंज-बदोसराय रोड पर हुई। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है। चालक को हिरासत में लिया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घटना की सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे। परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply