बाराबंकी में सड़क हादसे में चालक की मौत:हाईवे पर पंचर बदलते समय हादसा, पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव

बाराबंकी के हैदरगढ़ में नेशनल हाईवे 731 पर मंगलवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ। ग्राम्यांचल महाविद्यालय के पास नाले के समीप का पंचर बदलते समय चालक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में चालक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान लखनऊ के नाका हिंडोला निवासी हर्ष जोशी उर्फ अजीत कुमार के रूप में हुई है। वह अपने हाफ डाला में माल लादकर लखनऊ से जगदीशपुर जा रहा था। सुबह करीब 4 बजे ग्राम्यांचल महाविद्यालय के पास उनके वाहन का पिछला पहिया पंचर हो गया। अजीत ने वाहन हाईवे पर खड़ा किया और पंचर बदलने लगा। इसी दौरान लखनऊ की तरफ से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अभिमन्यु मल्ल दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। क्रेन की मदद से वाहन को हाईवे से हटवाया गया। मृतक के परिजनों को सूचना दी गई। पंचनामे की कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश कर रही है।

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर