बाराबंकी में रोडवेज बस-इको कार में टक्कर:रामनगर-बहराइच मार्ग पर हादसा, 7 की घायल; 2 की हालत गंभीर
बाराबंकी। जिले के रामनगर-बहराइच मार्ग पर मंगलवार दोपहर करीब 1 बजे उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की रोडवेज बस और एक इको कार के बीच भयंकर टक्कर हो गई।टक्कर इतनी भीषण थी कि इको कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसके परखच्चे उड़ गए। टक्कर के बाद कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरी। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। कुछ ही मिनटों में राहगीरों और स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने कार को गड्ढे से बाहर निकाला और रामनगर थाना पुलिस को सूचना दी। इको कार में सवार सभी 7 लोग घायल हो गए। स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों की मदद से घायलों को कार से बाहर निकालकर रामनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के दौरान डॉक्टरों ने 2 घायलों की गंभीर हालत देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। रोडवेज बस लखनऊ से बहराइच की ओर जा रही थी, जबकि इको कार गोंडा से बाराबंकी की ओर आ रही थी।घटना के बाद पुलिस ने आगे की कार्रवाई और मामले की जांच शुरू कर दी है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/7u8K2qA
Leave a Reply