बाराबंकी में नवविवाहिता का शव फंदे से लटकता मिला:तीन माह पहले हुई थी लव मैरिज, पुलिस जांच में जुटी
सुबेहा थाना क्षेत्र के बादल पुरवा गांव में एक नवविवाहिता का शव संदिग्ध परिस्थितियों में घर के अंदर कमरे में फांसी के फंदे से लटकता मिला । सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। मृतका की पहचान चांदनी के रूप में हुई है। चांदनी ने तीन माह पहले बादल पुरवा गांव निवासी प्रमोद कुमार से लव मैरिज की थी। दो दिन पहले ही मृतका का पति अमृतसर से गांव लौटा था। बताया जा रहा है कि बुधवार को पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर अनबन हुई इसके बाद यह घटना घटित हो गई। घटना के समय घर के अन्य सदस्य खेत गए हुए थे। जब वे खेत से वापस लौटे, तो उन्होंने चांदनी को कमरे के अंदर फांसी पर लटका देखा। तत्काल पुलिस को घटना की सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया और मृतका के परिजनों को घटना की जानकारी दी। थाना अध्यक्ष कृष्णकांत सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने यह भी बताया कि अभी तक इस मामले में कोई शिकायती पत्र प्राप्त नहीं हुआ है। पुलिस आगे की जांच कर रही है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/JYH9BIP
Leave a Reply