बाराबंकी में नकली मिनरल वाटर फैक्ट्री सील:एसएम हाईटेक सिटी प्राइवेट लिमिटेड पर दिल्ली कोर्ट के आदेश पर कार्रवाई
बाराबंकी के कुर्सी क्षेत्र में दिल्ली की कड़कड़डूमा कोर्ट के आदेश पर बुधवार को एक बड़ी कार्रवाई की गई। फतेहपुर तहसील के अनवारी औद्योगिक क्षेत्र स्थित एसएम हाईटेक सिटी प्राइवेट लिमिटेड की फैक्ट्री को नकली मिनरल वाटर बनाने के आरोप में सील कर दिया गया। यह कार्रवाई भारी पुलिस बल की मौजूदगी में जांच टीम द्वारा की गई। जानकारी के अनुसार, यह कंपनी प्रसिद्ध ब्रांड ‘क्लियर (CLEAR)’ के नाम पर ‘क्लियर फ्रेश (CLEAR FRESH)’ नामक नकली मिनरल वाटर का उत्पादन कर रही थी। मौके से बड़ी मात्रा में भरी और खाली पानी की बोतलें, ढक्कन, रैपर और स्टिकर बरामद हुए। इनकी बाजार कीमत करोड़ों रुपए आंकी जा रही है। यह कार्रवाई दिल्ली कोर्ट की न्यायमूर्ति रूबी अलका गुप्ता द्वारा 29 सितंबर को जारी आदेश के तहत की गई। कोर्ट द्वारा नियुक्त लोकल कमिश्नर अधिवक्ता निमिष गोयल और कंपनी के अधिकृत अधिवक्ता राजन द्विवेदी की उपस्थिति में छापेमारी की पूरी प्रक्रिया संपन्न हुई। दोनों अधिवक्ताओं ने ज़ब्ती की कार्यवाही की निगरानी की। देखें कार्रवाई की 3 तस्वीरें… छापेमारी के दौरान उमरा चौकी प्रभारी अखिलेश कुमार प्रजापति भी पुलिस बल के साथ मौजूद थे। उन्होंने बताया कि अदालत के आदेश पर कंपनी के अधिकृत अधिवक्ता मौके पर पहुंचे थे, जिनके साथ पुलिस ने जांच की। फैक्ट्री के एक कमरे से बड़ी मात्रा में पानी की भरी और खाली बोतलें, रैपर और ढक्कन जब्त किए गए। पुलिस के अनुसार, यह कार्रवाई उपभोक्ताओं को मिलावटी और नकली उत्पादों से बचाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। जब्त किए गए साक्ष्यों की रिपोर्ट दिल्ली कोर्ट को सौंपी जाएगी। प्रशासनिक सूत्रों के मुताबिक, मामले में दोषियों के खिलाफ आगे कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/nXCjZw8
Leave a Reply