बाराबंकी में कुत्तों के झुंड ने बुजुर्ग को मार डाला:चारपाई पर सोते समय किया हमला, बुरी तरह नोचा
उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में आवारा कुत्तों के झुंड ने 70 वर्षीय दयाराम पर हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया। चारपाई पर सो रहे बुजुर्ग को कुत्तों ने बुरी तरह नोचा, जिसके बाद लखनऊ के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। इस घटना से पूरे इलाके में दहशत और आक्रोश का माहौल है। यह घटना सुबेहा थाना क्षेत्र के अमेठी जिले के बार्डर स्थित मेहंदिया गांव में हुई। दयाराम गांव की आबादी से बाहर हुसैनपुर मार्ग पर बने अपने घर के बाहर चारपाई पर सो रहे थे। सोमवार सुबह करीब 10 खूंखार कुत्तों के झुंड ने उन पर हमला कर दिया। कुत्तों ने दयाराम को चारपाई से गिराकर कुछ दूर तक घसीटा। बुजुर्ग के चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर परिजन मौके पर पहुंचे और किसी तरह उन्हें कुत्तों से छुड़ाया। तब तक दयाराम बुरी तरह से घायल हो चुके थे और मरणासन्न स्थिति में थे। परिजनों ने दयाराम को तुरंत नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, लेकिन उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें लखनऊ के राम मनोहर लोहिया अस्पताल रेफर कर दिया गया। दुर्भाग्यवश, इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। घटना के बाद से ग्रामीण गुस्से में हैं और लाठियां-डंडे लेकर आवारा कुत्तों की तलाश कर रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि गांव में आवारा कुत्तों की संख्या लगातार बढ़ रही है। उन्होंने नगर पंचायत अधिकारी से इन खूंखार कुत्तों पर तत्काल कार्रवाई की मांग की है। मृतक दयाराम के तीन बेटे निर्मल (32), प्रेम कुमार (35), राजकुमार (49) और एक बेटी जागेश्वरी हैं। उनकी पत्नी का पहले ही निधन हो चुका है। दयाराम अपनी बेटी और बेटे निर्मल के साथ गांव के बाहर खेत में बने घर में रहते थे, जबकि उनके बाकी बेटे गांव के अंदर रहते हैं।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/WTOHilQ
Leave a Reply