बाराबंकी में एचडीएफसी बैंक शाखा में आग:शॉर्ट सर्किट से लगी, फायर ब्रिगेड ने 1 घंटे में पाया काबू
बाराबंकी के नगर कोतवाली क्षेत्र स्थित पैसार नाके पर एचडीएफसी बैंक की मुख्य शाखा में आज आग लग गई। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, आग शॉर्ट-सर्किट के कारण लगी। देखते ही देखते बैंक के अंदर धुआं और लपटें फैल गईं। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आग बैंक के पिछले हिस्से से शुरू हुई। सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने अग्निशमन विभाग को सूचित किया। मुख्य अग्निशमन अधिकारी अनिमेष सिंह के नेतृत्व में फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और लगभग एक घंटे में आग पर काबू पा लिया। फायरकर्मियों ने बैंक के पीछे से आग बुझाने का काम किया और महत्वपूर्ण दस्तावेज व सामान को सुरक्षित बाहर निकाला। मुख्य अग्निशमन अधिकारी अनिमेष सिंह ने पुष्टि की कि आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया है। घटना स्थल पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमें मौजूद रहीं। इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है, हालांकि बैंक को नुकसान होने का अनुमान है। बैंक प्रशासन और पुलिस टीम मिलकर घटना की जांच कर रही है ताकि आग लगने की सटीक वजह और हुई क्षति का आकलन किया जा सके।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/kmdS4VU
Leave a Reply