बागपत में महिला पुलिस टीम की पहली मुठभेड़:नाबालिग बहन पर फायरिंग करने वाला आरोपी गिरफ्तार, पैर में गोली लगने से घायल

बागपत में महिला पुलिस टीम की पहली मुठभेड़, बहन पर फायरिंग करने वाला शातिर बदमाश ढेर बागपत में मंगलवार को महिला मिशन शक्ति टीम की बहादुरी देखने को मिली। जानलेवा हमले के मामले में फरार चल रहा शातिर बदमाश आनिस पुलिस मुठभेड़ में घायल हो गया। बदमाश को गिरफ्तार कर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह पहला मौका है जब बागपत में महिला पुलिस टीम ने किसी अपराधी से सीधी मुठभेड़ की और उसे धर दबोचा। बहन पर ही की थी फायरिंग अभियुक्त आनिस पर आरोप है कि उसने अपनी नाबालिग बहन पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग की थी। घटना के बाद से ही वह फरार चल रहा था और किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहा था। मुठभेड़ में गोली लगने से घायल मंगलवार को महिला मिशन शक्ति टीम को सूचना मिली कि बदमाश इलाके में सक्रिय है। घेराबंदी के दौरान आरोपी ने पुलिस पर फायर झोंक दिया। जवाबी कार्रवाई में आनिस के पैर में गोली लगी और पुलिस ने मौके से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक तमंचा, एक जिंदा कारतूस और एक खोखा कारतूस बरामद किया है। घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। एसपी सूरज कुमार राय के निर्देशन में यह ऑपरेशन अंजाम दिया गया। महिला पुलिस टीम की इस कार्रवाई को जिले में महिला सशक्तिकरण की अनूठी मिसाल माना जा रहा है।

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर