बागपत में बस और ट्रक की भिड़ंत, 20 यात्री घायल:दिल्ली-सहारनपुर हाईवे पर हुआ हादसा, चालक पर लापरवाही का आरोप
बागपत में दिल्ली–सहारनपुर नेशनल हाईवे पर रविवार को बड़ा सड़क हादसा हो गया। लोनी से शामली जा रही बड़ौत डिपो की रोडवेज बस ने बड़ौत क्षेत्र में आगे चल रहे ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में 25 से ज्यादा यात्री घायल हो गए। घायलों में बच्चे, महिलाएं और पुरुष शामिल हैं। हादसे के बाद बस में चीख-पुकार मच गई। मौके पर स्थानीय लोगों ने तुरंत राहत कार्य शुरू किया और घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया। जानकारी के मुताबिक, गाजियाबाद के लोनी से बड़ौत डिपो की बस करीब 40 यात्रियों को लेकर शामली की ओर जा रही थी। जब बस बड़ौत शहर के पास हाईवे पर पहुँची, तो उसने आगे चल रहे ट्रक को ओवरटेक करने की कोशिश की। इसी दौरान बस ने ट्रक में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। बस और ट्रक की टक्कर इतनी तेज थी कि बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। जिससे कई यात्री सीटों से गिरकर घायल हो गए। हादसे में रामबती, सरबजीत, दया, संजय, पूनम, जावेद, नसीमा, तालिम, मनोज, हरबीर, विजय, दीपक और हिमांशु समेत कई यात्री घायल बताए जा रहे हैं। बस चालक मनीष को भी चोटें आई हैं। प्रत्यक्षदर्शियों और यात्रियों का आरोप है कि चालक तेज रफ्तार से बस चला रहा था और आगे चल रहे ट्रक को ओवरटेक करने की कोशिश में हादसा हो गया। यात्रियों का यह भी कहना है कि टक्कर से पहले चालक और ट्रक ड्राइवर के बीच गाली-गलौज भी हुई थी। पुलिस ने बस और ट्रक को कब्जे में लेकर हादसे की जांच शुरू कर दी है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/gPGtVu4
Leave a Reply