बागपत में पेट्रोल पंप पर लगी आग:पाइपलाइन बिछाते समय मजदूर झुलसा, जिला अस्पताल रेफर
बागपत के बिनौली में एक पेट्रोल पंप पर पाइपलाइन बिछाने के दौरान आग लग गई। इस घटना में एक मजदूर गंभीर रूप से झुलस गया। जिसे प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है। यह हादसा शनिवार देर शाम हुआ। इंडियन ऑयल के बिनौली फिलिंग स्टेशन पर कंपनी द्वारा पाइपलाइन बिछाने का कार्य चल रहा था। शनिवार देर शाम गढ़मुक्तेश्वर के बाबू, मोमीन, सहारनपुर के आमिर और बुलंदशहर के बल्लन सहित अन्य मजदूर काम कर रहे थे। आजाद नामक एक मजदूर पेट्रोल टैंक के पास पत्थर तोड़ने वाली मशीन से दीवार में सुराख कर रहा था। इसी कार्य के दौरान उठी चिंगारी से टैंक के पाइप में आग लग गई। जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। अन्य श्रमिकों ने तुरंत फायर एक्सटिंग्विशर सिलेंडरों का उपयोग कर आग पर काबू पाया।हालांकि, इस दौरान बाबू नामक मजदूर आग की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गया। पंप मालिक और अन्य श्रमिक उसे तुरंत सीएचसी बिनौली ले गए, जहां से चिकित्सकों ने उसे बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल बागपत रेफर कर दिया।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/hHDy6Xl
Leave a Reply