बागपत में पुलिस की गोली लगने से अपराधी घायल:किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में था, 25 हजार का था इनाम

बागपत की दोघट थाना पुलिस ने 25 हजार की ईनामी बदमाश औरंगजेब पुत्र शकील निवासी पलड़ी जनपद बागपत को गिरफ्तार किया है गिरफ्तार अभियुक्त ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर भागने का प्रयास किया था पुलिस की गोली लगने से वह घायल हो गया जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है और पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी है। पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक अभियुक्त पल्सर बाइक पर किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है पुलिस ने गिराबंदी शुरू कर दी जिसके बाद पुलिस को एक संदिग्ध बाइक पर एक व्यक्ति आता दिखाई दिया पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो चालक ने बाइक की रफ्तार बढ़ा दी और पुलिस पार्टी पर फायरिंग की जिसके बाद पुलिस की गोली लगने से औरंगजेब घायल हो गया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार करते हुए अस्पताल में भर्ती कराया उसे पर आपराधिक मामलों के चलते 25हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया गया था फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से एक अवैध तमंचा एक जिंदा कारतूस और एक खोखा कारतूस बरामद हुआ है। बागपत एडिशनल एसपी प्रवीण सिंह चौहान ने बताया कि एक इनामी अभियुक्त को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है और पूरे मामले की जांच पड़ताल जारी है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/p5lQDh1